उत्तरप्रदेश में 24 अप्रैल को होने वाली राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (जेईई बीएड-2013) के लिए तीन लाख 78 हजार 105 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं।
परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दुबे ने बताया कि इन परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश के 26 जिलों में 689 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर परीक्षार्थी को सीलबंद लिफाफे में बुकलेट और ओएमआर शीट मिलेगी।
ओएमआरशीट पर अभ्यर्थी को अंगूठे का निशान लगाना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी 10 अप्रैल से गोरखपुर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.upbed.nic.in पर अपनी पंजीयन संख्या के द्वारा अनुक्रमांक और परीक्षा केंद्र की जानकारी हासिल कर सकता है।
18 अप्रैल तक सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र मुहैया करा दिया जाएगा, अगर 18 अप्रैल तक किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र नहीं मिलता है तो वह वेबसाइट से प्रवेश पत्र की दूसरी प्रति अपलोड कर सकता है। परीक्षा के बाद वेबसाइट पर प्रश्नों के सही उत्तर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे।
परीक्षाफल वेबसाइट पर जारी होगा और परिणाम घोषित होने के 10 दिन के भीतर अभ्यर्थी अपनी शंका का समाधान कर सकते हैं उपसमन्वयक डॉ. एचएस वाजपेयी ने बताय कि प्रवेश परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे।
पहले प्रश्न पत्र के खंड अ में सामान्य ज्ञान और खंड ब में भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) यह प्रश्न पत्र 200 अंक का होगा और इसके लिए परीक्षार्थी को तीन घंटे का समय मिलेगा। द्वितीय प्रश्न पत्र भी 200 अंक का होगा। इसमें भी दो खंड होंगे। खंड अ में अभिक्षमता परीक्षण और ब में विषय योग्यता (कला,विज्ञान, वाणिज्य और कृषि) होगा। खंड अ सभी के लिए अनिवार्य है।
Source:Amar ujala
date:4-4-2013
0 comments:
Post a Comment