Tuesday 2 July 2013

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में होंगी 11 हजार ‌भर्तियां


खाद्य सुरक्षा कानून बनने से पहले ही सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) करीब 11 हजार कर्मचारियों की भर्ती करेगी।

कंपनी ने जारी बयान में बताया कि इनमें से कई सौ कर्मचारियों को प्रबंधकीय पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

एफसीआई ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के माध्यम से वर्ष 2011 के दौरान 3,755 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन दिया था, जिनमें से करीब 1,700 कर्मचारियों ने कार्यभार संभाल लिया है और अन्य कर्मचारियों के कार्यभार संभालने की प्रक्रिया जारी है।कंपनी ने बताया कि 6,545 रिक्तियों का विज्ञापन निकाला गया है और इसके लिए एसएससी के जरिए लिखित परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी कर ली गई है।
एफसीआई ने प्रबंधकीय पदों पर 460 रिक्तियों का विज्ञापन दिया है, इसके बाद कैटेगरी-एक के पदों पर रिक्तियों का विज्ञापन निकाला जाएगा। रिक्तियों की संख्या 30 के आसपास हो सकती है। ये नियुक्तियां खाद्य सुरक्षा कानून के बनने के पहले हो रही हैं।
खाद्य सुरक्षा कानून के तहत एफसीआई को जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लिये अधिक मात्रा में अनाज के भंडारण एवं उसकी ढुलाई की जिम्मेदारी उठानी होगी।
news source:amar ujala news paper

0 comments:

Post a Comment

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...