Friday 12 July 2013

यूपी: उच्च प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती की आवेदन तिथि घोषित


उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए विज्ञान के 14,667 और गणित के 14,667 सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती होगी।
22 अगस्त से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी कर दिया है।
बीएससी करने वाले टीईटी पास बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और बीएड डिग्रीधारक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी किसी भी जिले से आवेदन कर सकेंगे।

21 से 35 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। नि:शक्तों को 10 वर्ष की आयु सीमा में छूट होगी। भूतपूर्व सैनिकों को सेवाकाल के हिसाब से छूट दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश में पांच वर्षों से लगातार रहने वाले ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। मूल जिले का निवास प्रमाण पत्र आवेदन की तिथि से पूर्व का होना चाहिए। विज्ञान व गणित के लिए एक ही आवेदन किए जाएंगे और गलत सूचना पर इसे निरस्त कर दिया जाएगा।

सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए 500 और अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 200 आवेदन शुल्क होगा। नि:शक्तों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग ई-चालान स्टेट बैंक की किसी भी शाखा से बनवाना होगा।
ई-चालान सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के नाम से बनेगा। विज्ञान व गणित सहायक अध्यापक के पद पर सहायक अध्यापक रखने जाने वालों को 21 दिन का प्रशिक्षण बाद में प्राप्त करना होगा।

प्रशिक्षण वरिष्ठता क्रम पर डायट में दिया जाएगा। चयन के लिए डायट प्रवक्ता की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी। बीएसए सदस्य सचिव, राजकीय इंटर कॉलेज का प्रधानाचार्य व एक भाषा विशेष सदस्य होंगे।
सीधी भर्ती वाले शिक्षकों को प्राइमरी स्कूलों में प्रधानाध्यापक नहीं बनाया जाएगा। पदोन्नति के लिए सीधी भर्ती और प्राइमरी से पदोन्नति पकार आने वालों की वरिष्ठता सूची बनाई जाएगी।
इसमें पहले स्थान पर सीधी भर्ती वालों को रखा जाएगा। तीन वर्ष की सेवा के बाद प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति दी जा सकेगी।
 आवेदन के लिए महत्वपूर्ण  तिथि---
1. जिलेवार विज्ञापन-------------------------19 अगस्त
2.पंजीकरण व ई-चालन जमा होंगे-----------22 अगस्त से
3.ऑनलाइन आवेदन------------------------ई-चालान जमा होने के दो दिन बाद से
4.आवेदन की अंतिम तिथि------------------23 सितंबर
5.मेरिट लिस्ट का प्रकाशन-------------------30 सितंबर
6.चयनितों की काउंसलिंग-------------------- 4 अक्तूबर से
7.मेडिकल जांच------------------------------काउंसलिंग के 15 दिन बाद तक
8.चयनितों की तैनाती-----------------------मेडिकल के दो दिन बाद

 कहां कितने पद
मेरठ में 286, बागपत में 170, बुलंदशहर में 548, गाजियाबाद में 250, गौतमबुद्धनगर में 150, आगरा में 580, फिरोजाबाद में 400, मैनपुरी में 340, अलीगढ़ में 490, कांशीराम नगर में 330, एटा में 330, हाथरस में 76, मथुरा में 292, बरेली में 536, बदायूं में 498, पीलीभीत में 354, शाहजहांपुर में 576, इलाहाबाद में 676, फतेहपुर में 516, प्रतापगढ़ में 458, कौशांबी में 246, वाराणसी में 254, चंदौली में 302, गाजीपुर में 542, जौनपुर में 412, मिर्जापुर में 394, सोनभद्र में 386, संतरविदासनगर में 254, लखनऊ में 314, हरदोई में 694, सीतापुर में 660, रायबरेली में 436, उन्नाव में 520, लखीमपुर में 630, गोरखपुर में 516, देवरिया में 522, कुशीनगर में 564, महाराजगंज में 268, बस्ती में 414, संतकबीर नगर में 265, सिद्धार्थनगर में 444, झांसी में 372, ललितपुर में 350, जालौन में 382, चित्रकूट में 292, बांदा में 390, महोबा में 224, हमीरपुर में 282, फैजाबाद में 376, बाराबंकी में 172, सुल्तानपुर में 676, अंबेडकरनगर में 410, गोंडा में 608, बलरामपुर में 440, बहराइच में 722, श्रावस्ती में 236, मुरादाबाद में 560, रामपुर में 350, बिजनौर में 520, ज्योतिबाफुलेनगर में 340, कानपुर नगर में 450, कानपुर देहात में 510, इटावा में 364, औरैया में 312, फर्रुखाबाद में 388, कन्नौज में 380, आजमगढ़ में 720, बलिया में 478, मऊ में 330, सहारनपुर में 398 और मुजफ्फरनगर में 418 पद। सभी जिलों में जितने पद हैं उसमें आधा गणित और आधा विज्ञान शिक्षक के हैं।

News source:amar ujala news paper

9 comments:

  1. age limit for teacher should be 21yr to 40 yr .

    ReplyDelete
  2. class 6- 8 me age kya 35yr hi rahegi ya badhkar 40yr hogi jaisa ki bsp gov me primary teacher ke liye 35yr se badharkar40yr kiya jab mamala hc me gaya kahi aisa isme bhi hoga kyo age 40yr nahi diya jab ki sarkar pcs me age 40yr kar di hai isme kya hoga pls reply...?????????????

    ReplyDelete
  3. Sab kuch to thick hai lekin stay kis din lagega?

    ReplyDelete
  4. bhai logo 20000 ka karj ho gya h,ap logo ki daya rhi to aur b badh skta h to jaldi kro fir stay lao hm betabi se entjar kar rahe h.

    ReplyDelete
  5. kisi b din jb sb log fees jma kr denge..

    ReplyDelete
  6. from ashy
    Maine M.Sc 58% aura B.Ed 70% se pass kiya hai.
    mare pass tet aur ctet ki qualification nahi hai.
    kya ham is qualification par teacher ka form bhar sakte hai.




    ReplyDelete
    Replies
    1. nhi aap nhi bhar sakte tet must hai bad luck

      Delete
  7. is vacancy ka base bhi gunak hi hai kya , gunak nikalte kaise hai

    ReplyDelete
  8. Helo sir..
    Kya ap ye bta skte h ke b.ed kr rkhe h or primary wala tet clear hai.to kya ap bhi in vacency me aply kr skte hu kya.plz tell me sir

    ReplyDelete

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...