सूबे के बेसिक स्कूलों में दस हजार आठ सौ शिक्षकों की भर्ती संबंधी शासनादेश जारी कर दिया है। इसके लिए तीन मई को जिलेवार विज्ञापन जारी किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करने की तैयारी है। यह शासनादेश प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने जारी किया।
District wise post details :
-मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, बलरामपुर, कानपुर नगर में से प्रत्येक में 10
-एटा में 30
-मिर्जापुर, सोनभद्र व हमीरपुर में प्रत्येक में 40
-लखीमपुर खीरी-45
-श्रावस्ती, औरैया, जालौन व महोबा में प्रत्येक में 50
-संत रविदास नगर, बांदा व महाराजगंज में प्रत्येक में 60
-चंदौली व महाराजगंज में प्रत्येक में 70
-सिद्धार्थनगर में 80
-पीलीभीत व गोंडा में प्रत्येक में 85
-सीतापुर व संत कबीर नगर में प्रत्येकमें 90
-कुशीनगर में 95
-मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बहराइच, रामपुर, अमरोहा, इटावा व कानपुर देहात में प्रत्येक में 100
-संभल में 105
-शाहजहांपुर व चित्रकूट में प्रत्येकमें 110
-कासगंज में 115
-शामली व ललितपुर में प्रत्येक में 120
-फिरोजाबाद व कौशाम्बी में प्रत्येक में 125
-हाथरस में 135
-मथुरा व सहारनपुर में प्रत्येक में 140
-झांसी में 145
-सुल्तानपुर, अमेठी, फर्रुखाबाद, कन्नौज में प्रत्येक में 150
-अंबेडकरनगर में 160
-मैनपुरी व मऊ में प्रत्येक में 180
-वाराणसी में 190
-अलीगढ़ में 195
-गाजीपुर, फतेहपुर, बस्ती में प्रत्येक में 200
-प्रतापगढ़, बदायूं में प्रत्येक में 215
-बाराबंकी में 220
-आगरा, हरदोई में प्रत्येक में 230
-फैजाबाद में 235
-गोरखपुर में 245
-बिजनौर में 250
-बरेली में 275
-देवरिया में 285
-रायबरेली में 290
-उन्नाव में 310
-आजमगढ़ में 330
-बलिया में 350
-इलाहाबाद में 485
-बुलंदशहर में 500
-जौनपुर में 580
source:Hindustan news paper
0 comments:
Post a Comment