उत्तरप्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 10,800 शिक्षकों के रखने की भर्ती प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। इसके लिए कल विज्ञापन निकालने के साथ ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इस भर्ती के लिए बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षित पात्र होंगे। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मेरिट जारी कर 30 जून तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
इसके लिए सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और एससी-एसटी के लिए 200 रुपये तय किया है। नि:शक्त अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
सहायक अध्यापकों के खाली 485 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में खाली सहायक अध्यापकों के खाली 485 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी कर दिए गए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अधिकारी की ओर से जारी सूचना में दो वर्षीय बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त एवं टीईटी पात्रता धारक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन 14 मई से तीन जून के बीच बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी पहले परिषद की वेबससाइट पर अपना पंजीकरण करने के बाद एसबीआई से चालान नंबर प्राप्त करने के बाद आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशांबी ने भी 125 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
News source:amar ujala news paper
dated:3-5-2013
0 comments:
Post a Comment