Wednesday, 17 April 2013

CTET के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी


सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए अब आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है।
अब परीक्षा के लिए 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं।
 कन्फर्मेशन पेज भेजने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल तय की गई है।सीटीईटी में बदलाव के बाद आवेदन बढ़ने की संभावना के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आवेदन तिथि बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल रखी गई थी।
दरअसल, बीते सप्ताह ही सीटीईटी के लिए ज्यादा समय दिए जाने की घोषणा की गई है। इसके तहत अब प्रत्येक पेपर के लिए डेढ़ घंटे की बजाय ढाई घंटे का समय मिलेगा।
बोर्ड का कहना है कि बदलाव के बाद बहुत से उम्मीदवार परीक्षा देने का मन बना रहे हैं, लिहाजा आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है।
अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, लाहौल व स्पीति जिला, हिमाचल प्रदेश के चंबा, अंडमान और निकोबार द्वीप एवं लक्षद्वीप जैसे दूरदराज के क्षेत्रों के उम्मीदवार कन्फर्मेशन पेज 6 मई तक भेज सकते हैं। सीटीईटी परीक्षा 28 जुलाई को होगी।
source:amar ujala

0 comments:

Post a Comment

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...