Thursday, 18 April 2013

आज से डाउनलोड होंगे बीएड एडमिट कार्ड



बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बृहस्पतिवार से डाउनलोड हो सकेंगे। प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 24 अप्रैल को 26 शहरों में लगभग 3.78 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, राजधानी में 40 केंद्रों पर 20,074 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2013 की जिम्मेदारी इस बार दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को दी गई है। इस बार कई प्रक्रियागत बदलाव किए गए हैं। पहली बार आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन की गई। साथ ही डुप्लीकेट एडमिट कार्ड के नाम पर अब अभ्यर्थियों की जेब भी नहीं कटेगी। बीएड प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दुबे ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाक से भेज दिए गए हैं।
10 अप्रैल से ही अभ्यर्थियों को बीएड की वेबसाइट के जरिए अपना परीक्षा केंद्र जानने की सुविधा दे दी गई थी। जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र अभी तक नहीं पहुंचे हैं, वे बृहस्पतिवार से बीएड की वेबसाइट upbed.nic.in से अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर उस पर अपनी फोटो चिपकानी होगी और दस्तखत करना होगा। इसके आधार पर उन्हें केंद्र पर परीक्षा की अनुमति मिल जाएगी। अहम बात यह है कि हर परीक्षा केंद्र पर जितने अभ्यर्थी पंजीकृत हैं उतने ही डुप्लीकेट प्रवेश-पत्र भी भेजे गए हैं। अभ्यर्थी ने जो प्रवेश-पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किया है, उसे कक्ष निरीक्षक परीक्षा के दौरान जमा कर लेगा और उसे आयोजक विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया डुप्लीकेट प्रवेश-पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। इससे अभ्यर्थी को काउंसलिंग के दौरान कोई समस्या नहीं होगी। इस बार इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है जबकि पिछली बार तक 100 रुपये वसूले जा रहे थे।
जानकारों का मानना है कि ऑनलाइन आवेदन के चलते फर्जीवाड़े की संभावनाएं भी न के बराबर हैं। बीएड के लिए 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। अब स्क्रीनिंग के बाद उनकी संख्या 3.78 लाख पहुंच तक गई है। 

source:amar ujala news
dated:18-04-2013

0 comments:

Post a Comment

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...