Wednesday 19 February 2014

ग्रामीण बैंक में 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती


सर्व यूपी ग्रामीण बैंक ने उन भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं जिन्होंने आईबीपीएस द्वारा सितंबर-अक्तूबर 2013 में आरआरबी के लिए आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
इन पदों में ऑफिसर स्केल-I, ऑफिसर स्केल-II और ऑफिसर स्केल-III तथा ऑफिस अस‌िस्टेंट के लिए आवेदन आमत्रिंत किए गए हैं।
योग्‍य उम्मीदवार 6 मार्च, 2014 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इन पदों को भरने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में कुल 216 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें ऑफिसर स्केल-I के 2 पद, ऑफिसर स्केल-II के 13 पद, ऑफिसर स्केल-III के 86 पद और ऑफिस अस‌िस्टेंट के 115 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए वेतनमान अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित है।
ऑफिसर स्केल-I के लिए वेतनमान 14,500 से 25,700, ऑफिसर स्केल-II के लिए 19,400 से 28,100, ऑफिसर स्केल-III के लिए 25,700 से 31,500 तथा ऑफिस अस‌िस्टेंट के लिए 7200 से 19300 रुपये निर्धारित किए गए हैं।
इन पदों के लिए अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है।


अनिवार्य योग्यता
सामान्य वर्ग के लिए उम्र 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी के लिए 15 से 27 वर्ष होनी चाहिए। एससीएसटी के लिए 15 से 34 वर्ष तथा सामान्य वर्ग के विकलांग के लिए 15 से 34 वर्ष, ओबीसी विकलांग के लिए 15 से 37 वर्ष, एससीएसटी विकलांग के लिए 15 से 39 वर्ष होनी चाहिए।
आयु का निर्धारण 1 जनवरी, 2014 से किया जाएगा।
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन यूपी सर्व ग्रामीण बैंक की वेबसाइट पर जाकर सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 6 मार्च, 2013 तक किए जा सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने की फीस सामान्य आवेदक के लिए 100 रुपये है ‌ज‌बकि एससी/एसटी/विकलांग/पूर्व कर्मचारी के लिए आवेदन की फीस 20 रुपये है।

आवेदन करने और अन्य सभी जानकारी के लिए वेबसाइट http://upgb.com/tenders.html पर लॉग ऑन करें।
Source:amar ujala news paper

0 comments:

Post a Comment

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...