Friday 31 May 2013

टीईटी पर 31 मई को आएगा फैसला


बेसिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए टीईटी की अनिवार्यता पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की वृहद पीठ का फैसला 31 मई को आएगा | शिक्षक भर्ती में टीईटी की अनिवार्यता पर विवाद के बाद मामला वृहद् पीठ को संदर्भित किया गया था | जस्टिस सुनील अम्बवानी,जस्टिस ए पी शाही और जस्टिस पी एस बघेल की वृहद् पीठ ने 17 अप्रैल को फैसला सुरक्षित कर लिया था |

दिसंबर 2012 में दोबारा शुरू हुई प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वाले बेरोजगार फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|

हालाँकि इस फैसले के बाद टीईटी मेरिट या अकेडमिक रिकॉर्ड बनाने के विवाद का निपटारा होगा, जिसकी सुनवाई जुलाई में होगी |

Source:hindustan news paper

1 comment:

  1. selection base ka result july me aayega ye kai high court ka kahana he ya fir jhooti afwah failai ja rahi he or yadi sahi he to court ka order scan karke site par upload karo.

    ReplyDelete

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...